X

अधुरी थी पर तनहा नहीं।

अधुरी तो थी मैं पर तनहा नहीं,
रास्ते तो कई थे पर कोई मंज़िल नहीं,
तलाश थी खुद को पाने की,
अकेली थी पर टूटी नहीं।

अधुरी तो थी मैं पर तनहा नहीं,
अज़ीज़ तो कई थे पर कोई अपना नहीं,
सपने थे खुद की उड़ान के,
लड़खड़ाती थी पर गिरती नहीं।

अधुरी तो थी मैं पर तनहा नहीं,
खेलते तो कई थे पर कोई दोस्त नहीं,
ख्वाइश थी खुद को समेटने की,
बेहकती थी पर उलझती नही।

अधुरी थी पर तनहा नहीं।

Categories: Being KVRian
Mehak Bhateja: I'm Mehak Bhateja - Dabbler of Art, Introvert by nature, a HR by day and an amateur writer by night. I am fond of music, dance and reading novels. Basically, Love to pen down my emotions and inner thoughts, a wanderer who loves to explore new things and places. I have written many short poems, short stories and many more. The pen name is "Swtyprl". I am a published writer in many anthologies. I write and illustrate Love, life, friendship and relations.
Related Post